Cheetah Project in MP
Female cheetah ‘Dhatri’ died due to flylarva infection: भोपाल। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बुधवार को मादा चीता ‘धात्री’ की मौत की खबर सामने आई थी, जिसके बाद अब धात्री की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आयी है। CCF नामीबिया ने ट्वीट कर मौत की अलस वजह बताई है। बताया जा रहा है कि फ्लाईलार्वा संक्रमण से मादा चीता धात्री की मौत हुई थी।
टिवीट में बताया गया कि कीड़ों के संक्रमण फैलने के कारण मादा चीता ‘धात्री’ की मौत हुई है। सीसीएफ की ओर से बताया गया है कि कूनो की टीम के साथ उनकी टीम पिछले 10 दिनों से धात्री को ट्रैंकुलाइज करने के लिए नजर रख रही थी। इस दौरान धात्री ने जंगल में शिकार भी किया है। वहीं, अब फ्लाइ लार्वा के खतरे को देखते हुए बाकी चीतों से कालर आइडी हटा दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब बेहतर सामग्री से बना कॉलर का परीक्षण कर उपयोग में लाया जाएगा। टीम लगातार चीतों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। वहीं, जंगल में घूम रहे मादा चिता को बाड़े में लाने का प्रयास भी किया जा रहा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें