अब 40 रुपए किलो मिलेगा टमाटर, सरकार का बड़ा फैसला

अब 40 रुपए किलो मिलेगा टमाटर, सरकार का बड़ा फैसला
Modified Date: August 18, 2023 / 09:38 pm IST
Published Date: August 18, 2023 9:38 pm IST

TOMATO PRICE REDUCED दिल्ली: आसमान छूते टमाटरों के दामों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) अब ₹40 प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचने की तैयारी कर रहा है। हालांकि पिछले महीने से NCCF और (NAFED) रियायती दरों पर टमाटर बेच रहे हैं। जिसे और कम किया जाएगा। होलसेल और रीटेल मार्केट में टमाटर की गिरती कीमत के बीच सहकारी समितियां 20 अगस्त से ₹40 प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना शुरू करेंगी।

CG Election 2023: डिप्टी CM टीएस सिंहदेव लड़ेंगे चुनाव.. इस सीट पर उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को दिया आवेदन

शुरुआत में आम जनता को राहत देने के लिए समितियां ₹90 प्रति किलोग्राम टमाटर बेच रही थी और फिर 15 अगस्त को ₹50 प्रति किलोग्राम किया गया जिसे और कम करके ₹40 प्रति किलोग्राम कर दिया गया है नई दरें 20 अगस्त से लागु होंगी। अब तक दोनों समितियों ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे हैं जिन्हें देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचा जा रहा हैं। इन स्थानों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर शामिल हैं।

 ⁠

AAP Ka Ghoshna Patra CG Election 2023: अरविन्द केजरीवाल कल जारी करेंगे AAP का घोषणा पत्र, भगवंत मान भी होंगे साथ

बता दें कि इन दिनों टमाटर के भाव आसमान पर है और इसकी असली वजह मौसम की मार बताई जा रही है। जिन प्रदेशों में टमाटर अधिक होता है, वहां0 बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया है। इससे सप्लाई चैन चौपट हो गई है।


लेखक के बारे में

HI I AM SACHIN PATIL, CURRENTLY WORKING WITH IBC24 NEWS RAIPUR CHHATTISGARH