द्रमुक की शीर्ष समिति की बैठक 23 नवंबर को

द्रमुक की शीर्ष समिति की बैठक 23 नवंबर को

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

चेन्नई, 23 नवंबर (भाषा) द्रमुक की उच्चस्तरीय समिति की बैठक यहां 23 नवंबर को होगी जिसमें संगठन के विस्तार पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

द्रमुक महासचिव दुरईमुरुगन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि पार्टी की उच्चस्तरीय कार्य समिति की बैठक द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ में होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन करेंगे।

उन्होंने बताया कि समिति के सभी सदस्य इसमें भाग लेंगे।

दुरईमुरुगन के अनुसार बैठक के एजेंडे में पार्टी की विस्तार योजना पर विचार-विमर्श करना शामिल है। इसे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में देखा जा रहा है।

तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है।

राज्य में 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को उसकी चिर प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक से हार का सामना करना पड़ा था। वह 2016 के विधानसभा चुनाव में भी हार गई थी।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल