नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
अर्थ16मोदी भारत निवेश
निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि निवेश के लिए भारत से बेहतर कोई जगह नहीं है और देश आज तकनीकी विनिर्माण और नवाचार के क्षेत्र में विश्व के अग्रणी केंद्र के रूप में उभर रहा है।
प्रा82 महाराष्ट्र पवार
मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करने वाले जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है: शरद पवार
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक से जुड़े मंच पर खुद की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताते हुए बुधवार को कहा कि जो लोग उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो जानते हैं कि उनके पास कुछ और नहीं है।
प्रा79महाराष्ट्र लीड अजित
भाजपा नेता 75 वर्ष की आयु में होते हैं सेवानिवृत : अजित पवार का 83 वर्षीय शरद पवार पर तंज
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 32 विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है।
दि 25 न्यायालय लीड सीतलवाड़
न्यायालय ने तीस्ता सीतलवाड़ को अगला आदेश सुनाए जाने तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने 2002 में गोधरा ट्रेन हादसे के बाद हुए दंगों से जुड़े एक मामले में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को ‘‘अगला आदेश सुनाए जाने तक’’ बुधवार को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान कर दिया।
प्रा85 उप्र बोर्ड यूसीसी
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यूसीसी पर अपनी आपत्ति विधि आयोग को भेजी
लखनऊ, चार जुलाई (भाषा) देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर अपनी आपत्ति संबंधी दस्तावेज बुधवार को बोर्ड की साधारण सभा से अनुमोदन मिलने के बाद विधि आयोग को भेज दिया।
दि39 यूजीसी सहायक प्रोफेसर पात्रता
उच्च शिक्षण संस्थानों में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति में नेट, एसईटी, एसएलईटी न्यूनतम मानदंड होंगे
नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बुधवार को कहा कि सहायक प्रोफेसरों के पद पर सीधी भर्ती के लिए नेट, एसईटी और एसएलईटी परीक्षाएं न्यूनतम मानदंड होंगे और पीएचडी वैकल्पिक पात्रता रहेगी।
दि 34 भाजपा नड्डा मंत्री
कई मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने की नड्डा से मुलाकात
नयी दिल्ली, राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गतिविधियों में तेजी देखी गई और कई मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।
दि24 राकांपा निर्वाचन आयोग
राकांपा की गुटीय लड़ाई निर्वाचन आयोग पहुंची
नयी दिल्ली, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गुटीय लड़ाई निर्वाचन आयोग के दरवाजे तक पहुंच गयी है और अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह ने उनके समर्थन में विधायकों और सांसदों के 40 से अधिक हलफनामे दाखिल किये हैं।
प्रा93 महाराष्ट्र शिक्षा मुर्मू
राष्ट्रपति मुर्मू ने आदिवासियों, पिछड़े वर्गों के विकास के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया
गढ़चिरौली , राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास में, विशेषकर आदिवासियों और पिछड़े वर्गों की स्थिति को बदलने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
प्रा89 मणिपु्र स्कूल लीड दोबारा खुले
मणिपुर में दो माह बाद दोबारा खुले स्कूल, बच्चों में उत्साह लेकिन पहले दिन कम रही उपस्थिति
इंफाल, मणिपुर में दो महीने से ज्यादा वक्त तक चली जातीय हिंसा के कारण बंद रहने के बाद स्कूल बुधवार को फिर से खुल गए।
वि15 चीन ईयू
चीन ने यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक की यात्रा रद्द की
ताइपे, चीन ने यूरोपीय संघ (ईयू) के एक शीर्ष राजनयिक की बीजिंग की यात्रा अचानक रद्द कर दी है। ईयू ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वि12 पाक याचिका शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अयोग्य घोषित करने के लिए अदालत में याचिका
लाहौर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ एक अदालत में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्हें अपने भाई नवाज शरीफ के ब्रिटेन में इलाज कराने के बाद वापस लौटने के बारे में अदालत से “झूठा वादा” करने के लिए अयोग्य करार देने का अनुरोध किया गया है।
अर्थ39 भारत व्यापार
वाणिज्य मंत्रालय ने व्यापार, निवेश को बढ़ावा देने के लिए 12 प्राथमिकता वाले देशों की पहचान की
नयी दिल्ली, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है। इसके तहत प्राथमिकता के साथ कार्रवाई के लिए अमेरिका और ब्रिटेन सहित 12 देशों की पहचान की गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खेल9 खेल आईसीसी रैंकिंग
भारत और अश्विन टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, विलियमसन शीर्ष बल्लेबाज बने
दुबई,भारतीय टीम और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इंग्लैंड के जो रूट को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें
वि9 एआई-इमेज-जनरेटर-गिनती
यदि एआई छवि जनरेटर इतने स्मार्ट हैं, तो उन्हें लिखने और गिनने में कठिनाई क्यों होती है?
कैनबरा, मिडजर्नी, स्टेबल डिफ्यूजन और डीएएलएल-ई 2 जैसे जेनरेटिव एआई टूल्स ने कुछ ही सेकंड में उल्लेखनीय छवियां बनाने की अपनी क्षमता से हमें आश्चर्यचकित कर दिया है।
वि8 मस्तिष्क-विकास
सभी प्राणियों की बुद्धिमत्ता को मस्तिष्क के विकास में केवल पांच चरणों से आकार मिला
सिडनी, जानवरों की दुनिया विभिन्न प्रकार की बुद्धिमत्ता से भरी हुई है, जिसमें जेलीफ़िश के सरल शारीरिक समन्वय से लेकर मधुमक्खियों की नेविगेशन क्षमताओं, पक्षियों के जटिल गाने और मनुष्यों की कल्पनाशील प्रतीकात्मक सोच शामिल है।
वि6 वजन-कार्ब्स
वजन प्रबंधन : फाइबर शरीर का प्राकृतिक मार्गदर्शक- कार्ब्स को उनके मूल फाइबर आवरण के साथ खाएं
सिएटल, फाइबर स्वस्थ वजन प्रबंधन की कुंजी हो सकता है – और जब आप इसे संपूर्ण खाद्य पदार्थों के रूप में खाते हैं तो प्रकृति इसे कार्ब्स के साथ पूरी तरह से संतुलित अनुपात में रखती है।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश