शाम छह बजे तक के मुख्य समााचर

शाम छह बजे तक के मुख्य समााचर

शाम छह बजे तक के मुख्य समााचर
Modified Date: June 6, 2023 / 06:09 pm IST
Published Date: June 6, 2023 6:09 pm IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे66 मणिपुर तीसरी लीड हिंसा

 ⁠

मणिपुर में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों की गोलीबारी में बीएसएफ जवान की मौत, दो जवान घायल

इंफाल, मणिपुर के काकचिंग जिले के सेरौ इलाके में मंगलवार सुबह संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ एक मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मृत्यु हो गई जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि27 रक्षा जर्मनी भारत लीड राजनाथ

भारत, जर्मनी ने सैन्य मंचों को साथ मिलकर विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की

नयी दिल्ली, भारत और जर्मनी ने मंगलवार को अहम रक्षा मंचों को साथ मिलकर विकसित करने के तरीकों पर विचारविमर्श किया। साथ ही जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने करीब 43,000 करोड़ रुपये की लागत से छह विध्वंसक पारंपरिक पनडुब्बियों की खरीद की नयी दिल्ली की योजना में रूचि दिखायी।

दि14 दिल्ली पहलवान जांच

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के उप्र स्थित आवास का दौरा किया;सहयोगियों, कर्मचारियों के बयान किए दर्ज

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के सिलसिले में उनके सहयोगियों और उत्तर प्रदेश के गोंडा में उनके आवास पर काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दि18 कांग्रेस राहुल नड्डा

देश में ‘गांधी बनाम गोडसे’ की वैचारिक लड़ाई, भाजपा को गोडसे से प्रेम: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में ‘गांधी बनाम गोडसे’ की वैचारिक लड़ाई चल रही है और ऐसे में नड्डा एवं भाजपा के अन्य नेताओं को बताना चाहिए कि उन्हें नाथूराम गोडसे से कैसा प्रेम है?

दि31 सीबीआई रेल हादसा दूसरीलीड जांच

सीबीआई ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में जांच शुरू की

नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बालासोर रेल दुर्घटना मामले में कथित आपराधिक लापरवाही को लेकर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि23 रेल हादसा लीड एनडीआरएफ

बालासोर रेल हादसा : एनडीआरएफ कर्मी सदमे में; पानी भी दिखता है खून; भूख भी मर गई

नयी दिल्ली, ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए भीषण रेल हादसे ने न केवल अपनों को खोने वालों तथा इसमें घायल हुए लोगों को कभी न भरने वाले घाव दिए हैं बल्कि इसकी विभीषिका ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को भी मानसिक रूप से प्रभावित किया है।

प्रादे26 उप्र आईपीएस लीड आत्‍महत्‍या

अवसाद के चलते सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या

लखनऊ, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने मंगलवार को गोमतीनगर स्थित अपने निजी आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

प्रादे25 बिहार लीड पुल निलंबन

बिहार : पुल मामले में निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी, कार्यपालक अभियंता निलंबित

पटना, बिहार सरकार ने दो दिन पहले हुई एक पुल ढहने की घटना को लेकर इसकी निर्माण कंपनी को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है और संबंधित कार्यपालक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

दि20 आईएमडी लीड चक्रवात

अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है : आईएमडी

नयी दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिणपूर्व अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।

वि28 यूक्रेन तीसरी लीड रूस

यूक्रेन ने रूस पर प्रमुख बांध विस्फोट से उड़ाने का आरोप लगाया, पारिस्थितिकी आपदा की चेतावनी दी

कीव, दक्षिण यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले एक प्रमुख बांध की दीवार मंगलवार को एक विस्फोट के बाद ढह गयी, जिससे निचले इलाकों में पानी भरने लगा और गंभीर पारिस्थितिकी नुकसान की चेतावनी देनी पड़ी।

वि24 ईरान हाइपरसोनिक लीड मिसाइल

ईरान ने अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच हाइपरसोनिक मिसाइल निर्माण का किया दावा

दुबई, ईरान ने दावा किया है कि उसने ध्वनि की गति से 15 गुना तेज गति से जाने में सक्षम एक हाइपरसोनिक मिसाइल का निर्माण किया है।

अर्थ15 कोयला मंत्री मानसून

इस साल देश में कोयले की नहीं होगी कमीः कोयला मंत्री

नयी दिल्ली, कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि भारत को इस साल मानसून के दौरान किसी तरह के कोयला संकट से नहीं जूझना पड़ेगा।

अर्थ16 ईवी उद्योग नीति

ज्यादातर शहरों के लिए सार्वजनिक परिवहन नीति लेकर आएगी सरकार : प्रधानमंत्री के सलाहकार

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने मंगलवार को कहा कि सरकार देश के अधिकांश शहरों में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था शुरू करने से संबंधित नीति लेकर आएगी और इस क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग अपने लिए व्यापक समर्थन की उम्मीद कर सकता है।

खेल19 खेल बैडमिंटन दूसरी लीड भारत

श्रीकांत जीते, सिंधू और प्रणय सिंगापुर ओपन से बाहर

सिंगापुर, किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को यहां दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय सिंगापुर ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में विपरीत अंदाज में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

खेल20 खेल डब्ल्यूटीसी लीड रोहित

मैं मैच जीतना चाहता हूं, चैंपियनशिप जीतना चाहता हूं, आप इसके लिए ही खेलते हो: रोहित

लंदन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को यहां कहा कि खेल का मतलब चैंपियनशिप जीतने से जुड़ा है और वह कप्तानी छोड़ने से पहले एक या दो बड़े खिताब जीतना चाहते हैं।

‘द कन्वरसेशन’ के साथ अनुबंध के तहत जारी समाचार;

वि29 होमो नलेदी

छोटे दिमाग वाले होमो नलेदी रॉक आर्ट बनाते थे और मृतकों को दफन करते थे : शोध

नैरोबी/नाथन, छह जून (द कन्वरसेशन) 13 सितंबर 2013 को, स्पीलोलॉजिस्ट रिक हंटर और स्टीवन टकर दक्षिण अफ्रीका की राइजिंग स्टार गुफाओं में गहराई से उतरे और होमिनिन जीवाश्मों के एक असाधारण संयोजन का पहला सबूत खोजा।

वि21 परागण-कीट

दुनिया के पहले फूलों का परागण कीड़ों ने किया

सिडनी, छह जून (द कन्वरसेशन) पौधे पृथ्वी पर पहले फूलों के खिलने से सैकड़ों लाखों वर्षों पहले से मौजूद थे। लेकिन जब फूलों के पौधे विकसित हुए, 14 करोड़ वर्ष से भी पहले, तो यह एक बड़ी विकासवादी सफलता थी।

वि13 प्रतियोगिता

क्या प्रतिस्पर्धा हमें कम नैतिक बनाती है? नया शोध कहता है हां, लेकिन बस थोड़ा सा

ब्रिस्बेन, छह जून (द कन्वरसेशन) हमारे कई आर्थिक और यहां तक ​​कि सामाजिक संपर्क प्रतिस्पर्धी हैं। हम नौकरी खोजने के लिए कई तरीकों का उपयोग करते हैं। हमारी नैतिकता के लिए इसका क्या मतलब है? क्या पूंजीवाद हमें बेइमान बनाता है? क्या प्रतिस्पर्धा का अनुभव हमें ईमानदार रखता है, या हमें धोखा देने की ओर ले जाता है?

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में