रात नौ बजे तक मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक मुख्य समाचार

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 09:12 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 09:12 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइल से रविवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि20 मोदी लीड मन की बात

भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा विश्‍व व्‍यापार का आधार बनेगा: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफ्रीकी संघ को जी20 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किए जाने और ‘भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारा’ बनाए जाने के बारे में दिये अपने सुझाव का उल्लेख करते हुए रविवार को कहा कि इन फैसलों ने विश्व के शक्तिशालों देशों के इस समूह में भारत के नेतृत्व का लोहा मनवाया है।

दि28 राहुल लीड सम्मेलन

मप्र, छत्तीसगढ़ में हम पक्का जीत रहे हैं, राजस्थान में ‘करीबी मुकाबला’ हो सकता है : राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए रविवार को कहा कि अभी की स्थिति के अनुसार कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है, संभवत: वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में ‘‘बेहद करीबी’’ मुकाबला हो सकता है तथा पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी।

वि6 अमेरिका कनाडा भारत अखबार

अमेरिका ने निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा को खुफिया जानकारी दी थी : न्यूयॉर्क टाइम्स

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रतिष्ठित समाचारपत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरिका ने कनाडा को खुफिया जानकारी मुहैया करायी थी लेकिन ओटावा ने जो जानकारी जुटाई थी वह अधिक ठोस थी और उसके आधार पर ही उसने भारत पर आरोप लगाए हैं।

वि9 संरा जयशंकर जी20

पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण, उत्तर-दक्षिण के विभाजन के बीच भारत की जी20 अध्यक्षता चुनौतीपूर्ण थी: जयशंकर

न्यूयॉर्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता ‘‘चुनौतीपूर्ण’’ थी क्योंकि यह ‘‘बहुत तेजी’’ से हो रहे पूर्व-पश्चिम ध्रुवीकरण और ‘‘बहुत गहरे’’ उत्तर-दक्षिण विभाजन के बीच हुई।

दि26 मोदी तीसरी लीड वंदे भारत

बुनियादी ढांचे के विकास की गति और पैमाना 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से मेल खाता है: मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली नौ ‘वंदे भारत’ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास की गति व पैमाना 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से मेल खाता है।

प्रादे86

साइबर अपराध केंद्र अध्ययन

देश में 80 प्रतिशत साइबर अपराध 10 जिलों से , भरतपुर बना नया जामताड़ा : अध्ययन

नोएडा (उप्र): देश में साइबर अपराध के केंद्र के रूप में कुख्यात झारखंड के जामताड़ा एवं हरियाणा के नूंह का स्थान अब राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले ने ले लिया है। यह दावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में शुरू स्टार्टअप ने अपने अध्ययन में किया है।

दि37

आपराधिक कानून शाह

तीन प्रस्तावित आपराधिक कानून सजा के बजाय न्याय प्रदान करने पर केंद्रित: अमित शाह

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि तीन प्रस्तावित आपराधिक कानून जन-केंद्रित हैं और इनमें भारतीय मिट्टी की महक है तथा इनका मुख्य उद्देश्य नागरिकों के संवैधानिक, मानवीय और व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा करना है।

प्रादे104 आंध्र दूसरी लीड चंद्रबाबू पूछताछ

कौशल विकास घोटाला: अदालत ने चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक बढ़ाई

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा की एक अदालत ने कौशल विकास निगम घोटाला मामले में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की न्यायिक हिरासत की अवधि रविवार को पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी।

दि45

बिधूड़ी लीड दानिश अली

भाजपा सांसद के आरोप आधारहीन, मेरी ‘लिंचिंग’ के लिए विमर्श तैयार किया जा रहा है : दानिश अली

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दानिश अली ने रविवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में उनकी ‘मौखिक लिंचिंग’ के बाद अब सदन के बाहर उनकी ‘लिंचिंग’ के लिए विमर्श तैयार किया जा रहा है।

वि8 अमेरिका हिंदू मंदिर

आधुनिक युग में भारत के बाहर निर्मित दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मंदिर का न्यूजर्सी में होगा उद्घाटन

रॉबिन्सविले (अमेरिका): आधुनिक युग में भारत के बाहर निर्मित दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आठ अक्टूबर को न्यू जर्सी में होगा।

खेल24

खेल भारत टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

इंदौर, ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को यहां टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

अर्थ15 आरबीआई मौद्रिक नीति समिति

ऊंची मुद्रास्फीति की वजह से नीतिगत दर को एक बार फिर यथावत रख सकता है रिजर्व बैंक : विशेषज्ञ

नयी दिल्ली: खुदरा मुद्रास्फीति अब भी काफी उच्चस्तर पर है और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने कुछ और समय के लिए सख्त रुख बरकरार रखने का फैसला किया है। ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि अगले महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत दर को एक बार फिर यथावत रखने का फैसला लिया जा सकता है।

भाषा

भाषा

नोमान नरेश

नरेश