राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किए जाने वाले पर्यटन स्थलों की इस साल के अंत तक हो जाएगी पहचान

राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किए जाने वाले पर्यटन स्थलों की इस साल के अंत तक हो जाएगी पहचान

  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 07:23 PM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 07:23 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार देश के उन शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने पर काम कर रही है, जिन्हें राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित करने का प्रस्ताव है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव सुमन बिल्ला ने यहां सम्मेलन में परिचर्चा के दौरान यह भी कहा कि राज्यों के साथ ‘अनौपचारिक परामर्श’ शुरू हो गया है।

एक फरवरी को केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने पर्यटन को रोजगारोन्मुखी विकास का वाहक बताया और बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने, कौशल विकास व यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से कई पहलों की घोषणा की।

बिल्ला और विभिन्न निजी होटलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक दिवसीय ‘भारत यात्रा और पर्यटन स्थिरता सम्मेलन 2025’ में ‘द ट्रिपल बॉटम लाइन इन हॉस्पिटैलिटी- पीपुल, प्लैनेट एंड प्रॉफिट’ विषय पर एक परिचर्चा में भाग लिया।

सम्मेलन का आयोजन ‘मेकमाईट्रिप फाउंडेशन’ और ‘वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल इंडिया इनिशिएटिव’ ने किया था। अतिरिक्त सचिव से पूछा गया कि क्या प्रस्तावित 50 गंतव्यों की पहचान कर ली गई है और क्या मंत्रालय ने राज्यों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, “अनौपचारिक परामर्श शुरू हो गया है… हम दिशा-निर्देशों पर काम कर रहे हैं। और, पहले दिशा-निर्देश राज्यों को दिखाए जाएंगे। हमें उम्मीद है कि इस साल 50 गंतव्यों की पहचान कर ली जाएगी।”

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत