पंजाब: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
पंजाब: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत
(तस्वीर के साथ)
होशियारपुर (पंजाब), एक सितंबर (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक निजी बस के पलट जाने से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा मुनक गांव के पास उस समय हुआ, जब करीब 15 यात्रियों को लेकर दासूया से टांडा जा रही बस सड़क पर फिसलकर पहले एक ट्रैक्टर, उसके बाद एक कार और एक स्कूटर को टक्कर मार दी।
टांडा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक गुरविंदरजीत सिंह ने बताया कि टक्कर के कारण बस पलट गई और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मुनक गांव निवासी प्रवासी श्रमिक बिलास के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घायलों को टांडा के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
भाषा सुमित अमित
अमित

Facebook



