ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - August 1, 2021 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

एटा (उप्र), एक अगस्‍त (भाषा) एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

रिजोर के प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि एटा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीपल अड्डा निवासी गौरव (18) एवं अर्जुन (22) मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर फिरोजाबाद जा रहे थे, तभी रास्ते में रिजोर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अर्जुन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर एवं उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना सिम्मी

सिम्मी