बेंगलुरुः बेंगलुरु के केआर पुरम में सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की कार के खुले दरवाजे से कथित तौर पर टकराने के बाद हुए हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना क्षेत्र के गणेश मंदिर के पास हुई। मृतक की पहचान प्रकाश के रूप में हुई है। सूत्रों ने बताया कि मंत्री कार के अंदर थीं और वह चुनाव प्रचार के लिए जा रही थीं।
सूत्रों ने बताया कि जैसे ही मंत्री की कार का दरवाजा खुला, प्रकाश उससे टकराकर गिर गया और पीछे से आ रहा एक ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि दरवाजा करंदलाजे ने खोला था या किसी और ने। मामले में मंत्री की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Read More : Eye Glasses: आपका चश्मा खराब कर सकता है आपकी नजर..! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा