इथिकल हैकर्स ने ट्राई चेयरमैन के बैंक अकाउंट में जमा किया एक रुपया, स्क्रीन शॉट से दिया सबूत

इथिकल हैकर्स ने ट्राई चेयरमैन के बैंक अकाउंट में जमा किया एक रुपया, स्क्रीन शॉट से दिया सबूत

  •  
  • Publish Date - July 30, 2018 / 09:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली। आधार डाटा के सुरक्षित न होने की बहस एक बार फिर जोरों पर है। पहले ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा का इसे पूरा सुरक्षित होने का दावा और फिर एथिकल हैकर्स का उनकी पर्सनल जानकारियां सार्वजनिक कर दिय जाना। इसके बाद अब इथिकल हैकर्स ने रविवार को दावा किया कि उनके पास ट्राई चेयरमैन शर्मा के बैंक खातों की भी जानकारी है।

अपनी बात को पुख्ता बताने के लिए इथिकल हैकर्स ने बकायदा शर्मा के खाते में एक रुपए जमा किए जाने के स्क्रॉन शॉट ट्विटर पर पोस्ट कर दिए। इससे पहले शनिवार को एंडरसन नामक एक एंकर ने उनकी चुनौती के बाद उनके मोबाइल नंबर, फोटो, जन्मतिथि समेत कुछ निजी जानकारी ट्विटर पर डाल दी थी।

यह भी पढ़ें : असम के 40 लाख लोग अवैध नागरिक, नागरिकता लिस्ट में 2.89 करोड़ लोग वैध

इसके साथ ही, हैकर एंडरसन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल ‘@foc131y’ से पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। उसने प्रधानमंत्री से उनका आधार नंबर पूछा एंडरसन का दावा है कि आधार संख्या असुरक्षित है। इससे लोग आपका पता, वैकल्पिक फोन नंबर समेत काफी कुछ जान सकते हैं।

बता दें कि इससे पूर्व यूआईडीएआई ने रविवार को ही कहा था कि आरएस शर्मा से जुड़ीं जो जानकारी ट्विटर पर शेयर हुई, वह आधार डेटा के सर्वर से नहीं ली गई। यूआईडीएआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि शर्मा एक नौकरशाह हैं और जिस डेटा को जारी कर हैकिंग का दावा किया गया है, वह पहले ही गूगल और अन्य वेबसाइट पर मौजूद है।

वेब डेस्क, IBC24