नई दिल्ली। ट्राई चेयरमैन आरएस शर्मा अपना आधार नंबर सार्वजनिक करने के बाद से सुर्खियों में है। बीते हफ्ते शुक्रवार को उन्होंने अपना आधार नंबर सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर चुनौती दी थी कि क्या बिगाड़ लोगे, बिगाड़ लो। इस पर हैकर्स ने उनका मोबाइल नंबर, हैंडसेट नंबर, घर का पता, बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड जैसी 14 निजी जानकारी निकालने का दावा किया। यही नहीं हैकर्स ने तो उनके बैंक अकाउंट में एक रुपए जमाकर उसकी रसीद भी शेयर कर दी। इसी बीच शर्मा की बेटी को हैकर्स की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिला है।
बताया गया कि ये ईमेल कुछ पत्रकारों को भी भेजा गया। कविता शर्मा को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि अगर उनके पिता आरएस शर्मा अपना अकाउंट फौरन डिलिट नहीं करते हैं तो उनकी संवेदनशील फाइल्स लीक कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड क्रिकेट टीम रचने जा रही है इतिहास, 1 अगस्त को टेस्ट मैच से पहले ही मिलेगा चांदी का तमगा
ईमेल में यह भी कहा गया है कि अगर निर्देशों का पालन न हुआ तो उनके निजी मोबाइल पर एक मॉलवेयर डाल दिया जाएगा, जिसकी मदद से उनके सारे संचार ब्लॉक कर दिए जाएंगे। साथ ही, उनका सारा डाटा स्टोर कर लिया जाएगा।
इस ईमेल में फिरौती की मांग करते हुए कहा गया है कि अगर रकम नहीं चुकाई गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। शर्मा से संबंधित जितनी भी फाइल्स हैक की गई है या जो है की जाएगी, वे सब मीडिया के लिए सार्वजनिक कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर लंदन की अदालत में अंतिम सुनवाई, फैसले की तारीख तय होने की संभावना
कहा गया है कि इस ईमेल के निर्देशों का पालन 24 घंटे के अंदर करना होगा, अन्यथा परिणाम भुगतने होंगे। सारे मामले में दिलचस्प ये है कि ये ईमेल ट्रेस नहीं हो पाया है कि कहां से भेजा गया है।
वेब डेस्क, IBC24