ट्रेन हादसा: पटरी से उतरी दुरंतो एक्सप्रेस, ड्राइवर की सूझबूझ से बाल-बाल बची यात्रियों की जान

शुक्रवार को दुरंतो एक्सप्रेस के पार्सल वैन के कम से कम दो पहिये पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में हरिदासपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दुरंतो एक्सप्रेस के पार्सल वैन के कम से कम दो पहिये पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : नए वैरिएंट से निपटने मध्यप्रदेश में तैयारियां शुरू, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ अभियान का किया आगाज

उसने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा, “12246 यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस की उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन के दो आगे के पहिये आज 11.14 बजे हरिदासपुर रेलवे स्टेशन यार्ड से गुजरते समय पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”

यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में मिला डॉक्टर का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उसने कहा कि घटना से खड़गपुर-भुवनेश्वर मुख्य लाइन की ट्रेन सेवाओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं होगा।

बयान में कहा गया, “सभी यात्री डिब्बों को दूसरे इंजन से जोड़ा जाएगा… प्रभावित कोचों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें : सुसाइड पॉइंट बना राज्य का ये मशहूर किला! एक साल में 24 से ज्यादा युवाओं ने की खुदकुशी

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !