नए वैरिएंट से निपटने मध्यप्रदेश में तैयारियां शुरू, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ अभियान का किया आगाज

नए वैरिएंट से निपटने मध्यप्रदेश में तैयारियां शुरू : Preparations started in Madhya Pradesh to deal with the new variant

नए वैरिएंट से निपटने मध्यप्रदेश में तैयारियां शुरू, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ अभियान का किया आगाज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 2, 2021 11:52 pm IST

भोपालः कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के दुरस्त किया जा रहा है। साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक मास्क, सेनिटाइजर समेत कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। कंट्रीज एट रिस्क की श्रेणी वाले देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की RTPCR जांच की जाएंगी। निगेटिव आने पर भी 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। 7 दिन बाद फिर से जांच की जाएंगी।

Read more : बिना कर्ज लिए ही किसान बने कर्जदार, बिना आवेदन के फर्जी तरीके से बांटा जा रहा ऋण, किसानों को नही लगी भनक

इधर सरकार के मंत्री भी मैदान में उतर गए है। इसके तहत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ अभियान का आगाज किया। मंत्री ने खुद लोगों को मास्क बांटे। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इधर भोपाल समेत प्रदेशभर में ऑक्सीजन प्लांट और अन्य व्यवस्थाओं में सामने आई कमियों को सुधारने का काम किया जा रहा है। स्वाथ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सीहोर में आपदा प्रबंधन की बैठक ली और सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और अन्य इंतजाम भी देखे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।