School Bus Accident In Tamil Nadu/Image Credit: ANI X Handle
चेन्नई: School Bus Accident In Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक बड़ा और भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर हुई मौत हो गई और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस 50 मीटर घसीटते चली गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत मौके पर रिलीफ ट्रेन भेज दी।
School Bus Accident In Tamil Nadu: बताया जा रहा है कि, स्कूल बस का ड्राइवर रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन को नहीं देखा था और इसी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में 3 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की मेडिकल रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंची। इतना ही नहीं मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
#WATCH तमिलनाडु | कुड्डालोर जिले के सेम्बनकुप्पम में रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल बस ट्रेन की चपेट में आ गई।
विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mQ4IDpT76I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2025
School Bus Accident In Tamil Nadu: शुरूआती जांच में सामने आया है कि, ट्रेन आने की जानकारी मिलने के बाद गेटकीपर गेट बंद कर रहा था और उसी समय स्कूल बस वहां पहुंची रो ड्राइवर ने गेटकीपर से रेलवे ट्रैक पार करने का अनुरोध किया और जोर भी डाला। इस हादसे को लेकर दक्षिण रेलवे ने बयान भी जारी किया है। दक्षिण रेलवे ने कहा, ”स्कूल बस ड्राइवर ने गेट पार करने को लेकर जोर डाला था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी। सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है।”