School Bus Accident In Tamil Nadu: ट्रेन ने स्कूल बस को मारी टक्कर, 2 छात्रों की हुई मौत, 3 की हालत गंभीर

School Bus Accident In Tamil Nadu: कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और इसी दौरान ट्रेन आ गई।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 12:42 PM IST

School Bus Accident In Tamil Nadu/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक बड़ा और भीषण हादसा हुआ।
  • सेम्बनकुप्पम ट्रेन ने स्कूल बस को टक्कर मार दी।
  • इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

चेन्नई: School Bus Accident In Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक बड़ा और भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर हुई मौत हो गई और कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, कुड्डालोर के सेम्बनकुप्पम में स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी और इसी दौरान ट्रेन आ गई। ट्रेन ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस 50 मीटर घसीटते चली गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तुरंत मौके पर रिलीफ ट्रेन भेज दी।

यह भी पढ़ें: MP Weather News Today: प्रदेश में मूसलधार बारिश का कहर, अगले 5 दिन भारी! 55 जिलों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट

कैसे हुआ हादसा

School Bus Accident In Tamil Nadu: बताया जा रहा है कि, स्कूल बस का ड्राइवर रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन को नहीं देखा था और इसी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में 3 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे की मेडिकल रिलीफ वैन भी घटनास्थल पर पहुंची। इतना ही नहीं मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) और शाखा अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Brijmohan Agrawal on Deepak Baij: ’10 साल में एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या…’ दीपक बैज पर पलटवार करते हुए ये क्या बोल गए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रेलवे ने जारी किया बयान

School Bus Accident In Tamil Nadu: शुरूआती जांच में सामने आया है कि, ट्रेन आने की जानकारी मिलने के बाद गेटकीपर गेट बंद कर रहा था और उसी समय स्कूल बस वहां पहुंची रो ड्राइवर ने गेटकीपर से रेलवे ट्रैक पार करने का अनुरोध किया और जोर भी डाला। इस हादसे को लेकर दक्षिण रेलवे ने बयान भी जारी किया है। दक्षिण रेलवे ने कहा, ”स्कूल बस ड्राइवर ने गेट पार करने को लेकर जोर डाला था, लेकिन इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए थी। सुरक्षा, संचालन और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति घटना की जांच कर रही है।”