बंगाल में एसआईआर के लिए 4,600 माइक्रो-ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण शुरू

बंगाल में एसआईआर के लिए 4,600 माइक्रो-ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण शुरू

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 02:45 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 02:45 PM IST

कोलकाता, 24 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए लगभग 4,600 ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ का प्रशिक्षण बुधवार को यहां शुरू हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नजरुल मंच में हो रहे प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे हैं।

पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी अधिकारियों को ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ के तौर पर नियुक्त किया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वे अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होने तक सीईओ की देखरेख में काम करेंगे और सुनवाई प्रक्रिया के दौरान उन्हें तैनात किया जाएगा। सुनवाई के दौरान हर कमरे में एक माइक्रो-ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा।’’

उन्होंने बताया कि माइक्रो-ऑब्जर्वर की मुख्य ज़िम्मेदारी सुनवाई के दौरान चुनाव पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और सहायक चुनाव पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) के कामकाज पर करीब से नजर रखने की होगी।

हर माइक्रो-ऑब्ज़र्वर को इस काम के लिए एक बार में 30,000 रुपये का मानदेय मिलेगा।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा