यहां 15 IAS, 7 IPS और दो RAS अधिकारियों के तबादले, इस राज्य सरकार ने जारी की सूची

राजस्थान में 15 आईएएस, 7 आईपीएस और दो आरएएस अधिकारियों के तबादले

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 08:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

जयपुर, 14 नवंबर । राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15, भारतीय पुलिस सेवा के 7 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष रवि शंकर श्रीवास्तव को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में महानिदेशक के पद पर लगाया गया है जबकि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल को श्रीवास्तव के स्थान पर राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण में लगाया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉक्टर समित शर्मा को अपने पद के साथ-साथ जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खेल एवं युवा मामले विभाग के शासन सचिव विकास सीताराम भाले को देवस्थान विभाग में शासन सचिव के पद पर भेजा गया है।

read more: बहुचर्चित अभिनेत्री ने अस्पताल से रोते हुए शेयर किया वीडियो, बोली ‘कंगना रनौत की वजह से लगा सदमा’

विभाग के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के डॉक्टर कृष्ण कांत पाठक, अरूना राजोरिया, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुधीर कुमार शर्मा, शुचि त्यागी, निर्मला मीणा, राजेन्द्र भट्ट, आराधना सक्सेना, करण सिंह, प्रज्ञा केवलरमानी और जसमीत सिंह संधू का तबादला किया गया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक जेल के पद पर कार्यरत आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वशिष्ठ को पुलिस महानिरीक्षक रेलवे, राजस्थान पुलिस अकादमी के उपनिदेशक पद पर कार्यरत मनीष अग्रवाल (द्वतीय) को जयपुर ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

जयपुर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर कार्यरत शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री सतर्कता के पद पर लगाया गया है। इसी तरह प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू को भीलवाड़ा का पुलिस अधीक्षक और क्राइम आयुक्तालय की पुलिस उपायुक्त अमृता दुहान को आदर्श सिंधू की जगह प्रतापगढ़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

read more: गया में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों को मार डाला

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर, जबकि सीआईडी (सीबी) जयपुर के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को उदयपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।