तृणमूल विधायक ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

तृणमूल विधायक ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कोलकाता, पांच मार्च (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और पार्टी छोड़ने के बीच तृणमूल के एक और विधायक समीर चक्रवर्ती ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व ने कहा कि वे इस मुद्दे पर चक्रवर्ती से बात करेंगे।

चक्रवर्ती ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मैंने पार्टी सुप्रीमो (ममता बनर्जी) को बता दिया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के लिए प्रचार करूंगा।

चक्रवर्ती पहली बार बांकुरा जिला में तालडंगरा से विधायक चुने गये थे। वह टीवी समाचार चैनलों पर होने वाले कार्यक्रमों में तृणमूल का जाना माना चेहरा हैं और इन कार्यक्रमों में विभिन्न मुद्दों पर टीएमसी का विचार रखते हैं।

भाजपा नेता सायंतन बसु ने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ तालडंगरा निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी भाजपा से बेहद पीछे थी और यहां से भगवा पार्टी के सुभाष सरकार विजयी रहे थे। यह क्षेत्र बांकुरा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है।

भाषा सुरभि अनूप

अनूप