त्रिपुरा: एंजेल चकमा के परिवार ने हत्या की सीबीआई जांच का आग्रह किया

त्रिपुरा: एंजेल चकमा के परिवार ने हत्या की सीबीआई जांच का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 03:08 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 03:08 PM IST

अगरतला, 13 जनवरी (भाषा) देहरादून में कथित नस्लीय हमले में मारे गए त्रिपुरा के एंजेल चकमा के परिवार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की है।

त्रिपुरा के पेचार्थल क्षेत्र के एमबीए छात्र एंजेल की नौ दिसंबर को हुए हमले में मौत हो गई, जिसे उनके परिवार ने नस्लीय रूप से प्रेरित बताया है।

एंजेल के पिता तरुण कांति चकमा ने सोमवार को अगरतला में टिपरा मोथा के संस्थापक प्रद्योत देबबर्मा से मुलाकात की और सीबीआई जांच की मांग की।

मणिपुर में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान तरुण कांति चकमा ने बताया कि एंजेल की मौत को एक महीना बीत चुका है, लेकिन परिवार को मामले में कोई नयी जानकारी नहीं मिली है।

चकमा ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। मेरा परिवार इस हत्या की सीबीआई जांच चाहता है ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके।’’

उन्होंने सरकार से दिल्ली में तैनाती देने का भी आग्रह किया ताकि वह प्रभावी ढंग से मुकदमा लड़ सकें। चकमा ने कहा, ‘मैंने न्याय की लड़ाई में ‘महाराजा’ (देबबर्मा) से समर्थन मांगा है और उन्होंने मुझे हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।’

देबबर्मा ने बताया कि देहरादून में हुई घटना के दिन से ही वह एंजेल के परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘घटना की भयावहता के बावजूद, पुलिस ने तीन दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की।’

उन्होंने कहा, ‘‘24 वर्षीय होनहार युवक नस्लीय भेदभाव का शिकार हो गया। आगे किसी और का भी यही हाल हो सकता है। हम सभी को राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर न्याय के लिए लड़ना चाहिए।’’

पूर्व शाही परिवार के वंशज ने आश्वासन दिया कि वह एंजेल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

भाषा आशीष मनीषा

मनीषा