त्रिपुरा: कॉलेज में अनधिकृत रूप से छात्रों का दाखिला करने के आरोप में सहायक प्रोफेसर निलंबित

त्रिपुरा: कॉलेज में अनधिकृत रूप से छात्रों का दाखिला करने के आरोप में सहायक प्रोफेसर निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 12:19 PM IST

अगरतला, 25 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के अगरतला स्थित एक सरकारी डिग्री कॉलेज में अनधिकृत रूप से छात्रों के दाखिले में संलिप्तता के आरोप में एक सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मीडिया की ओर से जारी खबरों में शैक्षणिक वर्ष 2025 और 2026 के लिए दाखिले की प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप के बाद रामठाकुर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर अभिजीत नाथ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

शिक्षा विभाग के विशेष सचिव रावल हेमेन्द्र कुमार ने बुधवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘प्रधानाचार्य की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ छात्रों के पास ‘फीस कार्ड’ पाए गए हैं, जिन पर कॉलेज अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर थे जबकि उनके नाम आधिकारिक प्रवेश सूची में नहीं थे।’’

आदेश में कहा गया है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य की दलील से पता चला है कि नाथ ने बिना अनुमति के कॉलेज कार्यालय से 50 ‘फीस कार्ड’ लिए थे और उन्हें अपने आवास पर रख लिया था।

आदेश में कहा गया, ‘‘उन्होंने बाद में केवल 28 कार्ड लौटाए बाकी के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। बाद में पुष्टि हुई कि नाथ ने कुल 120 ‘फीस कार्ड’ लिए थे और अनधिकृत रूप से दाखिले के 69 मामले पाए गए।’’

कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सरकार ने इस मामले को गंभीर कदाचार, जालसाजी और दाखिला नियमों का घोर उल्लंघन बताया है। केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1965 के नियम 10 के अनुसार, नाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नाथ को निर्देश दिया गया है कि वह निलंबन अवधि के दौरान बिना पूर्व अनुमति के अगरतला से बाहर नहीं जाएंगे।

भाषा प्रीति सुरभि

सुरभि