त्रिपुरा सरकार ने निजी सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल के वास्ते जमीन का इंतजाम किया है: मुख्यमंत्री

त्रिपुरा सरकार ने निजी सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल के वास्ते जमीन का इंतजाम किया है: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 04:57 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 04:57 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

अगरतला, 14 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र की एक निजी कंपनी के वास्ते राज्य में एक सुपरस्पेशलिएटी अस्पताल बनाने के लिए जमीन की व्यवस्था की है।

इंफाल की स्वास्थ्य कंपनी ‘शीजा हॉस्पीटल्स एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (एसएचआरआई)’ ने त्रिपुरा में एक सुपरस्पेशलिएटी अस्पताल स्थापित करने में दिलचस्पी दिखायी है।

साहा ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा, ‘‘ एसएचआरआई की रूचि पर राज्य सरकार ने उसके वास्ते एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (पश्चिम त्रिपुरा के खैरपुर में) स्थापित करने के लिए भूमि की व्यवस्था की है। उसने हमें राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये निवेश करने का आश्वासन दिया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसएचआरआई इंफाल में ‘मल्टी सुपरस्पेशलिएटी’ अस्पताल सफलतापूर्वक चला रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए योजना के साथ आगे आते हैं, तो मंत्रिमंडल राज्य में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए एसएचआरआई को अपनी मंजूरी दे देगी। इससे निश्चित रूप से राज्य के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने दावा किया कि राज्य की स्वास्थ्य अवसंरचना में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार आया है।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार अगरतला में एक अन्य सुपर स्पेशलिएटी अस्पताल की स्थापना के लिए अभिरूचि पत्र जारी करेगी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश