नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात की सेनाएं 18 से 30 दिसंबर तक एक संयुक्त अभ्यास में भाग लेंगी, जिसका उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भारतीय सेना का एक दल अबू धाबी में आयोजित होने वाले अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ के दूसरे संस्करण में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह तक दोनों देशों के सैनिक संयुक्त रूप से सामरिक अभ्यासों की एक विस्तृत श्रृंखला पर आधारित प्रशिक्षण लेंगे, जिसमें शहरी क्षेत्रों में लड़ाई, हेलीकॉप्टर आधारित अभियान और विस्तृत मिशन योजना शामिल है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन