बदमाशों ने कार के सामने टिकाई बाइक, फिर सांसद के बेटे को जमकर पीटा, चाकू की नोक पर लूटकर हुए फरार

टीआरएस सांसद के बेटे से चाकू दिखा कर लूटपाट

  •  
  • Publish Date - August 2, 2022 / 09:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के एक सांसद के बेटे से दो अज्ञात बदमाशों ने कथित रूप से चाकू की नोक पर 75 हजार रुपये का ऑनलाइन लेन-देन कराया और उसकी पिटाई की। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसद नामा नागेश्वर राव के बेटे एन. पृथ्वी तेजा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह 30 जुलाई को कार से तोलीचौकी मुख्य मार्ग से जा रहे थे, उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उनकी कार के आगे दोपहिया रोक कर उन्हें रुकने पर मजबूर किया। तहरीर के अनुसार, दोनों बदमाश जबरन कार में घुस गए, एक आगे की सीट पर बैठ गया जबकि दूसरा पीछे की सीट पर बैठ कर शराब पीने लगा।

ये भी पढ़ेंः  CM भूपेश की बड़ी घोषणा, बिल्डिंग बनाकर शुरू करेंगे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, भाजपा पर साधा निशाना

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक ने सांसद के बेटे को चाकू की नोंक पर धमकी दी और दोनों ने उसकी पिटाई करके उसे 75हजार रुपये का ऑनलाइन लेन-देन करने को मजबूर किया। उन्होंने बताया कि इस बीच आरोपियों के तीन अन्य साथी भी कार के पास पहुंच गए। तहरीर के अनुसार, बाद में दो बदमाशों में से एक ने कार चलाते हुए रास्ते में कई बाइकों को टक्कर मारी और बाद में उनसे (तेजा) कार चलाने को कहा। पुलिस ने बताया कि कार के पंजागुट्टा थाने पहुंचने पर तेजा ने उसे रोका और उसमें से बाहर कूदने में सफल रहा, उसमें सवार अन्य आरोपी भी फरार हो गए।अधिकारी ने बताया कि सांसद के बेटे से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ‘गंदी बात’ फेम की इस तस्वीर ने किया इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई, कैप्शन में लिख दिया कुछ ऐसा, सोच में पड़ गए फैंस

और भी है बड़ी खबरें…