तिरुमाला, एक अगस्त (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष बी आर नायडू ने शुक्रवार को गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की और शहर में भगवान वेंकटेश्वर (श्रीवारी) मंदिर के निर्माण के लिए जमीन का अनुरोध किया।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नायडू ने मंदिर की स्थापना और पूर्वोत्तर क्षेत्र में हिंदू धर्म एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पांच एकड़ जमीन के आवंटन की मांग की।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने कहा, ‘‘बी आर नायडू ने शहर में श्रीवारी मंदिर के निर्माण के लिए गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की।’’
इसमें कहा गया कि शर्मा ने परियोजना के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और गुवाहाटी में एक ‘‘भव्य मंदिर’’ के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित करने पर सहमति जताई। उन्होंने मंदिर परियोजना शुरू करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और टीटीडी को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे ‘‘क्षेत्र का आध्यात्मिक महत्व बढ़ेगा।’’
शर्मा ने उम्मीद जताई कि प्रस्तावित श्रीवारी मंदिर कामाख्या देवी मंदिर की धार्मिक प्रमुखता का पूरक होगा और पूर्वोत्तर भारत के श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव जी वी आर शास्त्री ने इस बैठक के लिए मदद की।
भाषा अमित नेत्रपाल
नेत्रपाल