Congress-DMK alliance: चुनाव से पहले कांग्रेस–DMK गठबंधन में खींचतान, विदेश से लौटते ही राहुल गांधी का दौरा तय

Congress-DMK alliance: कांग्रेस के कुछ नेताओं ने डीएमके की बजाय विजय से तालमेल की वकालत की। इसके बाद कांग्रेस सांसद माणिक टैगोर ने सीटों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 करने और सत्ता में हिस्सेदारी की मांग रख दी।

Congress-DMK alliance: चुनाव से पहले कांग्रेस–DMK गठबंधन में खींचतान, विदेश से लौटते ही राहुल गांधी का दौरा तय

Congress-DMK alliance, image source: pti

Modified Date: January 11, 2026 / 11:47 pm IST
Published Date: January 11, 2026 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डीएमके की बजाय विजय से तालमेल की वकालत
  • डीएमके ने साफ किया अपना रुख
  • राहुल गांधी विदेश से लौटकर 13 जनवरी को पहुंचेंगे तमिलनाडु

New Delhi News: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और सत्तारूढ़ डीएमके के बीच गठबंधन को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। सीट बंटवारे और सत्ता में हिस्सेदारी की मांग पर दोनों दलों के नेताओं में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी विदेश से लौटकर 13 जनवरी को तमिलनाडु पहुंचेंगे।

राहुल गांधी नीलगिरी जिले के एक स्कूल की 50वीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल इसी स्कूल में ठहरे थे। माना जा रहा है कि इस दौरे में उनका भाषण कांग्रेस और डीएमके के बीच चल रही सियासी तनातनी पर असर डाल सकता है।

डीएमके की बजाय विजय से तालमेल की वकालत

बता दें कि हाल ही में सुपरस्टार विजय की राजनीति में एंट्री के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं ने डीएमके की बजाय विजय से तालमेल की वकालत की। इसके बाद कांग्रेस सांसद माणिक टैगोर ने सीटों की संख्या 25 से बढ़ाकर 35 करने और सत्ता में हिस्सेदारी की मांग रख दी। डीएमके नेताओं ने इस पर नाराज़गी जताई और टैगोर को निशाने पर लिया।

 ⁠

डीएमके ने साफ किया अपना रुख

ग्रामीण विकास मंत्री पेरिसामी ने साफ कहा कि डीएमके ने हमेशा अकेले शासन किया है और गठबंधन सरकार का सवाल ही नहीं उठता। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी इसी रुख पर कायम हैं।

वहीं कांग्रेस आलाकमान ने डीएमके से बातचीत के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है। 18 जनवरी को दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तमिलनाडु कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में 40 सीटों की मांग कर रही है, जबकि डीएमके इसके लिए तैयार नहीं है।

बहरहाल यह देखना होगा कि राहुल गांधी का यह दौरा और आगामी बैठकों के बाद तमिलनाडु में कांग्रेस–डीएमके गठबंधन किस रूप में आगे बढ़ेगा और सीट बंटवारे का विवाद कैसे सुलझेगा।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com