दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित बदमाश समेत दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित बदमाश समेत दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 27, 2025 / 11:08 AM IST,
    Updated On - August 27, 2025 / 11:08 AM IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान एक वांछित लुटेरा घायल हो गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजू (33) उर्फ ​​अजय उर्फ ​​कंगारू 12 आपराधिक मामलों में शामिल है।

गोपनीय सूचना के आधार पर केशवपुरम पुलिस थाने की एक टीम मंगलवार रात को एक होटल पहुंची, जहां दो लोग एक एकांत जगह पर बैठे थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जैसे ही टीम उनके पास पहुंची एक संदिग्ध ने हेड कांस्टेबल मोहित पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में पुलिस अधिकारी ने अपनी सरकारी पिस्तौल से जवाबी गोलीबारी की, जिसमें हमलावर के दाहिने पैर पर घुटने के नीचे गोली लगी।’’

पुलिस ने बताया कि राजू को इलाज के लिए पीसीआर वैन से दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया।

दूसरे आरोपी की पहचान रवि उर्फ ​​गोटिया (30) के रूप में हुई है और वह पहले सात मामलों में शामिल था। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के निरीक्षण के लिए अपराध एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया।

भाषा

सुमित गोला

गोला