अगरतला, 27 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के खोवाई जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुन रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं पर हमला किए जाने में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा पुलिस को दी गई कड़ी चेतावनी के कुछ घंटों बाद यह गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने पुलिस को इस ‘शर्मनाक और अलोकतांत्रिक’ कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इस हमले में भाजपा के कम से कम सात कार्यकर्ता घायल हो गए, जबकि तीन को अगरतला के बीजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) समर्थकों ने कथित रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं की 10 मोटरसाइकिल और दो वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।
खोवाई के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कुडियारासू ने बताया, ‘‘प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य को पूछताछ के लिए लाया गया है।’’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में लिए जाने की मांग की जाएगी।
प्राथमिकी में खोवाई जिले के आशारामबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष जयंत देबबर्मा ने 30 लोगों को नामजद करते हुए उन पर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री ने रविवार को खोवाई जिले में भाजपा सदस्यों पर हमले के लिए भाजपा की सहयोगी टीएमपी को जिम्मेदार ठहराया और पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप