अहिल्यानगर, एक जनवरी (भाषा) अहिल्यानगर में 2012 के पुणे सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी बंटी जहागीरदार की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार को श्रीरामपुर में बोरावके कॉलेज रोड स्थित एक कब्रिस्तान से एक अन्य व्यक्ति के साथ दोपहिया वाहन पर लौटते समय जहागीरदार को गोली मार दी गई। उसे दो गोलियां लगीं और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
अधिकारी ने बताया, ‘रवींद्र निकलजे (23) और कृष्णा शिंगारे (23) को हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अन्य पहलुओं के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कोण की भी जांच की जा रही है।’
जहागीरदार को महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने जंगली महाराज रोड सिलसिलेवार बम धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एक अगस्त 2012 को पुणे के मध्य में स्थित व्यस्त मुख्य सड़क पर चार समन्वित कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए थे। ये विस्फोट बालगंधर्व थिएटर, देना बैंक की एक शाखा, मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट और गरवारे ब्रिज के पास हुए थे।
पुलिस के अनुसार, जहागीरदार के खिलाफ अहिल्यानगर में हत्या, शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने और आपराधिक धमकी सहित कई मामले दर्ज थे और बम विस्फोट मामले में वह 2023 से जमानत पर बाहर था।
भाषा
शुभम माधव
माधव