अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में दो बांग्लादेशी नौका एवं चालक दल के सदस्य गिरफ्तार

अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में दो बांग्लादेशी नौका एवं चालक दल के सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 07:35 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) भारतीय तटरक्षक अधिकारियों (आईसीजी) ने उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र के भीतर ‘अवैध रूप से मछली पकड़ने’ वाली दो नौकाओं को जब्त कर उस पर सवार 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईसीजी ने कहा कि मछली पकड़ने के उपकरणों की मौजूदगी और लगभग 500 किलोग्राम मछली के पकड़े जाने से यह स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि भारतीय जलक्षेत्र के अंदर मछली पकड़ने का काम जारी थाा ।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में आईसीजी ने इसी तरह के उल्लंघनों के लिए 170 चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया था और मछली पकड़ने वाली आठ बांग्लादेशी नौकाओं को जब्त किया था ।

भाषा राखी रंजन

रंजन