दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में दो गत्ता कारखानों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में दो गत्ता कारखानों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 08:06 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने से अगल-बगल स्थित दो गत्ता कारखाने जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये कारखाने का मालिक आशीष नामक व्यक्ति है और यहां गत्तों का निर्माण होता था।

डीसीपी (बाहरी उत्तरी) हरेश्वर स्वामी ने बताया, ‘शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार शाम एक फैक्टरी के भूमिगत तल में आग लग गई। गुलशेर नाम के एक मजदूर ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद मालिक, दमकलकर्मी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।’

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने कहा कि उन्हें मंगलवार रात 8:16 बजे आग लगने की सूचना मिली और आग की भयावहता को देखते हुए आग बुझाने के लिए 22 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।

डीएफएस अधिकारियों के अनुसार, आग 250 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैल गई, जिससे गत्ता और पैकेजिंग सामग्री बनाने वाले दो कारखाने जलकर खाक हो गए।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि लगभग छह घंटे के अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत