दिल्ली में बारिश के पानी से भरे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

दिल्ली में बारिश के पानी से भरे तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:01 AM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:03 AM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) बाहरी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद 9 और 15 साल के दो बच्चे बारिश के पानी से भरे तालाब में डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शाम को बारिश के बाद प्रेम नगर क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में पास की एक कॉलोनी के चार बच्चे तालाब पर गए थे।

पुलिस के मुताबिक, उनमें से दो बहुत गहरे पानी में चले गए, जिसके कारण वे डूब गए।

पुलिस ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया है।

भाषा प्रशांत

प्रशांत