दिल्ली के रोहिणी में झुग्गी बस्ती में आग लगने से दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक

दिल्ली के रोहिणी में झुग्गी बस्ती में आग लगने से दो बच्चों की मौत, 800 झुग्गियां जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 07:08 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-17 में रविवार सुबह झुग्गियों में लगी भीषण आग में झुलसकर दो बच्चों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, लेकिन घटनास्थल पर शीतलन अभियान अभी जारी है।

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटनास्थल से दो बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए, जिनकी उम्र क्रमश: ढाई साल और तीन साल है।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पूर्वाह्न करीब 11:55 बजे घटना की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें सेक्टर 17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास आग लगने की सूचना मिली। हमने तुरंत दमकल की 17 गाड़ियों को भेजा। हमने अपराह्न 12.40 बजे पाया कि बहुत भीषण आग लगी हुई है, जिसके बाद अधिक गाड़ियों और कर्मियों को बुलाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने से करीब पांच एकड़ में फैली 800 से ज़्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। जब अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे तो आसमान में धुएं का घना गुबार उठ रहा था।

डीएफएस के अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। शीतलन अभियान अब भी जारी है। दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आग अब पूरी तरह से काबू में है। शीतलन अभियान जारी है।’’

घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के साथ-साथ पुलिस की कई टीम भी तैनात की गई हैं।

डीएफएस के अनुसार, सबसे पहले एक झुग्गी में आग लगी थी और इसने तुरंत पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि स्थान के कारण अग्निशमन कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रभावित क्षेत्र के सामने चारदीवारी वाला एक आवासीय परिसर है, जिससे वहां पहुंचना बेहद मुश्किल है। दमकल गाड़ियों को एक के पीछे एक खड़ा करना पड़ा, जिससे अभियान में देरी हुई।’’

अधिकारी ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा कि पुलिस आग लगने के वास्तविक कारण की जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि आग संभवतः इलाके के भीतर ही लगी होगी।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत