तेलंगाना में मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता टीआरएस में शामिल हुए

तेलंगाना में मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले कांग्रेस के दो नेता टीआरएस में शामिल हुए

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

हैदराबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में तीन नवंबर को होने वाले मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को शनिवार को झटका लगा। पार्टी के नेता पल्ले रवि कुमार गौड़ और उनकी पत्नी कल्याणी राज्य में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए।

टीआरएस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने गौड़ और कल्याणी का पार्टी में स्वागत किया।

रामा राव ने नलगोंडा जिले में महत्वपूर्ण मुनुगोडे़ उपचुनाव के दौरान पार्टी में शामिल होने के लिए गौड़ को धन्यवाद दिया। कल्याणी नलगोंडा जिले में मंडल प्रजा परिषद (एमपीपी) की मौजूदा प्रतिनिधि हैं।

नलगोंडा जिले के मुनुगोडे़ में उपचुनाव कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राज गोपाल रेड्डी के इस्तीफे के कारण कराया जा रहा। रेड्डी टीआरएस के कथित पारिवारिक शासन के खिलाफ लड़ने के लिए भाजपा में शामिल हो गए थे।

उपचुनाव के चलते काफी सरगर्मी है क्योंकि तीन प्रमुख दल – राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, (राज्य में) विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस- उपचुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। मतगणना 6 नवंबर को होगी।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष