दिल्ली के ज्योति नगर में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के ज्योति नगर में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 22, 2022 / 11:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में शुक्रवार देर रात संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शक्ति उर्फ ​​सोनू (36) और सचिन (24) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि मानसरोवर पार्क थाने में शक्ति को “ दागी चरित्र” वाले व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और वह 18 आपराधिक मामलों में आरोपी के रूप में नामजद है, जबकि सचिन के खिलाफ चार मामले लंबित हैं।

मुठभेड़ बीती रात करीब दो बजे ज्योति नगर में लोनी चौराहे के पास आंबेडकर कॉलेज की ओर सर्विस रोड पर हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शक्ति के पैर में गोली लगी है। वह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 308 के तहत ज्योति नगर थाने में दर्ज मामले में वांछित भी है।

आरोपियों के पास से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, दो कारतूस आदि बरामद किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज