चाईबासा में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की जलने से मौत

चाईबासा में दो ट्रकों की टक्कर में दोनों चालकों की जलने से मौत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 10:11 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 11:32 PM IST

चाईबासा (झारखंड), 22 दिसंबर (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को दो ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर होने के बाद उनमें आग लग गई और दोनों वाहनों के चालकों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर जैंतगढ़- हाटगम्हरिया राष्ट्रीय राज्य मार्ग-75 पर कुईरा गांव स्थित नर्सरी के पास बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर में दोनों वाहन जल गए और दोनों ट्रकों के चालकों की जलकर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये एक चालक का नाम राम टहल यादव है जो चतरा का रहने वाला था और दूसरे ट्रक चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

हाटगम्हरिया के थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव ने इस घटना में दोनों चालकों के जलकर मारे जाने की पुष्टि की।

दमकल कर्मियों का एक दल आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है।

भाषा सं इन्दु सिम्मी

सिम्मी