शादी का विज्ञापन देकर लाखों रुपए की उगाही करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

शादी का विज्ञापन देकर लाखों रुपए की उगाही करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नोएडा, आठ जुलाई (भाषा) पुलिस ने जीवनसाथी डॉट कॉम व विभिन्न सोशल मीडिया पर शादी का विज्ञापन देकर लोगों से दोस्ती कर उन्हें ‘हनीट्रैप’ में फंसा लाखों रुपए की उगाही करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक महिला भी शामिल है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसरख की पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है, कि वे लोग जीवनसाथी डॉट कॉम व अन्य सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से लोगों के साथ दोस्ती करते थे। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम वसूलते थे।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला विधवा है और वह अपने आप को अविवाहित बता कर लोगों से दोस्ती करती है। इस गिरोह ने अब तक दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की वारदात की है।

भाषा सं

अविनाश

अविनाश