एक दूसरे को दिल दे बैठी दो सहेलियां, अब करना चाहती है शादी, परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश

एक दूसरे को दिल दे बैठी दो सहेलियां, अब करना चाहती है शादीः Two girls want to marry each other and live like husband and wife

एक दूसरे को दिल दे बैठी दो सहेलियां, अब करना चाहती है शादी, परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 1, 2022 4:29 am IST

मेरठः Two girls want to marry each other दो सहेलियों के बीच प्रेम इस कदर गहराया कि जीवन भर साथ रहने की खातिर उन दोनों ने आपस में विवाह रचाने का फैसला कर डाला। बताया जा रहा है कि । दोनों शादी करने के लिए कोर्ट मैरिज करने गई थीं। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। जैसे ही इस बात की जानकारी एक युवती के परिजनों को पता चली तो वह सीधे मौके पर पहुंचे और युवती की पिटाई कर दी। मामला यहीं नहीं थमा, मार खाने वाली युवती की पार्टनर ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. परिजनों का विरोध देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला। मामला यूपी के मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र का है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : आज रायपुर पहुंचेंगे UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कांग्रेस सांसद और विधायकों की लेंगे बैठक 

Two girls want to marry each other मिली जानकारी के अनुसार दो युवतियों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पहले उनके परिजनों को इसका शक हुआ तो उन्होंने निगरानी बढ़ा दी। बुधवार को एक युवती मेडिकल क्षेत्र में अपनी सहेली के घर पहुंच गई, जिसके बाद हंगामा हो गया। दोनों के परिवार की महिलाएं भी आ गई। बीच सड़क हाथापाई होने की सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। यहां महिला दरोगा ने दोनों युवतियों से बात की, तो पता चला कि वह समलैंगिक विवाह कर चुकी हैं और बालिग होने के कारण साथ रहना चाहती हैं, लेकिन उनके परिवार बाधा बने हैं।

 ⁠

Read more : 18 जुलाई को शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 12 अगस्त को होगा समापन, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष 

नहीं पसीजा दोनों लड़कियों का दिल

दोनों की मां व बहने बातचीत के दौरान फूट फूटकर रोई। बचपन के प्यार और माता-पिता के सपने का हवाला भी दिया लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। आखिरकार पुलिस ने दोनों से बात की, जिसके बाद वह एक साथ निकल गईं। इंस्पेक्टर संत शरण सिंह ने बताया कि युवतियां बालिग हैं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं। परिजनों से उनकी सुरक्षा का लिखित आश्वासन लिया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।