विजयवाड़ा, दो जनवरी (भाषा) हैदराबाद उतरने वाली इंडिगो की दो उड़ानों को शुक्रवार को खराब मौसम के कारण विजयवाड़ा के पास गन्नावरम हवाई अड्डे पर भेजा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई से आने वाली ये उड़ानें भारी कोहरे के कारण हैदराबाद में नहीं उतर सकीं और एहतियातन उन्हें गन्नावरम भेजा गया।
विजयवाड़ा हवाई अड्डे के निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हैदराबाद में खराब मौसम के कारण उड़ानों को गन्नावरम भेज दिया गया।’’
रेड्डी के अनुसार, दोनों विमानों में लगभग 200-200 यात्री सवार थे और वे गन्नावरम हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गए।
उन्होंने बताया कि आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद दोनों उड़ानें हैदराबाद के लिए रवाना होंगी।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा