नागपुर में नामांकन वापसी को लेकर हंगामा, भाजपा उम्मीदवार को समर्थकों ने घर में बंद किया

नागपुर में नामांकन वापसी को लेकर हंगामा, भाजपा उम्मीदवार को समर्थकों ने घर में बंद किया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 02:48 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 02:48 PM IST

नागपुर, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि पर गहमागहमी के बीच नागपुर शहर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार के समर्थकों ने उन्हें घर में बंद कर दिया, ताकि वह अपना नामांकन वापस न ले सकें।

भाजपा ने अपने ‘एबी फॉर्म’ (नामांकन दाखिल करने के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज) में वार्ड 13 (डी) से विजय होले और किसान गावंडे को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में पार्टी ने गावंडे से चुनावी मैदान से हटने को कहा।

इस फैसले से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक वर्ग नाराज हो गया जो वार्ड 13 (डी) के अंतर्गत आने वाले हजारीपहाड़ इलाके से प्रतिनिधित्व चाहता था।

गावंडे के समर्थकों ने उन्हें घर में बंद कर दिया, ताकि वह निर्वाचन अधिकारी से मिलकर अपना नामांकन वापस न ले सकें, और इस दौरान नारेबाजी भी की।

भाजपा के विधान परिषद सदस्य परिणय फुके और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाया, जिसके बाद गावंडे ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

गावंडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “इलाके के भाजपा कार्यकर्ता चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए वे नाराज हो गए। हम पार्टी नेतृत्व के फैसले को समझते हैं और इसी वजह से मैंने नामांकन वापस ले लिया।”

नागपुर महानगरपालिका समेत राज्य के 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी।

भाषा खारी देवेंद्र

देवेंद्र