गुवाहाटी में ‘आईईडी’ जैसे दो उपकरण बरामद : पुलिस

गुवाहाटी में ‘आईईडी’ जैसे दो उपकरण बरामद : पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 10:42 PM IST

गुवाहाटी, 16 अगस्त (भाषा) असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को ‘आईईडी’ जैसे दो उपकरणों के बरामद होने के बाद प्रदेश में जब्त ऐसी चीजों की कुल संख्या 10 हो गयी है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने दावा किया था कि प्रदेश में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट करने के लिए उसने 24 विस्फोटक लगाए हैं।

इनमें से एक उपकरण सतगांव इलाके में नरेंगी सैन्य छावनी के पास मिला जबकि दूसरा उपकरण राज्य सचिवालय और मंत्रियों की कॉलोनी के नजदीक ‘लास्ट गेट’ पर मिला, जहां मुख्यमंत्री का भी आवास है।

अधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि विस्फोटकों का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इनमें संगठन के पूर्व स्वयंभू महासचिव अनूप चेतिया का तिनसुकिया जिले में पानीटोला स्थित आवास भी शामिल है। चेतिया ने पिछले साल सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) ने बृहस्पतिवार को पीटीआई समेत विभिन्न मीडिया संगठनों को भेजे ई-मेल में एक सूची भेजी थी जिसमें 19 बमों के सटीक स्थानों की पहचान तस्वीरों के साथ की थी, लेकिन शेष पांच के बारे में उसने नहीं बताया।

उल्फा ने कहा कि विस्फोट बृहस्पतिवार को सुबह छह बजे से दोपहर के बीच होने थे, लेकिन ‘तकनीकी विफलता’ के कारण बम नहीं फट सका, इसलिए उसने विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए जनता से सहयोग मांगा।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने कहा, ‘हम उल्फा के बयान में उल्लिखित सभी क्षेत्रों में गहन तलाशी कर रहे थे। सतगांव में कल तलाशी ली गई थी और आज फिर शुरू की गई। हमने सतगांव में आईईडी की तरह का एक उपकरण और लास्ट गेट में एक अन्य उपकरण बरामद किए।’

उन्होंने बताया कि दोनों उपकरण बृहस्पतिवार को शहर में मिले उपकरणों के समान ही थे। उन्होंने कहा कि उपकरणों में विस्फोटक पदार्थ हैं या नहीं, इसकी जानकारी फॉरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही मिल सकेगी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को असम में पुलिस ने ‘बम जैसी आठ चीजों’ को जब्त किया, जिनमें से दो गुवाहाटी में बरामद किए गए।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेतिया के आवास पर विस्फोटकों की तलाश की गई, जो अभी बंद है क्योंकि परिवार फिलहाल गुवाहाटी में है।

अधिकारी ने बताया कि हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ।

चेतिया ने पुलिस और सरकार को अपने पानीटोला आवास में बम होने की आशंका के बारे में सचेत किया था क्योंकि उल्फा (आई) प्रमुख और संगठन में पूर्व सहयोगी परेश बरुआ ने इसकी जानकारी दी थी।

चेतिया ने बताया कि उन्होंने बृहस्पतिवार से कई बार बरुआ से बात की है और उग्रवादी ने टेलीफोन पर दावा किया कि उल्फा (आई) किसी निर्दोष व्यक्ति को निशाना नहीं बनाना चाहता बल्कि वह बम लगाकर केवल अपनी ताकत दिखाना चाहता है।

लखीमपुर की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन ने बताया कि दिन में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक या कोई संदिग्ध उपकरण नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि जिले में ‘आईईडी जैसा उपकरण’ लगाने के संदेह में बृहस्पतिवार रात एक लड़के को पकड़ा गया, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश