नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दो भारतीय लेखकों और एक भारतीय मूल के लेखक की पुस्तकें ‘एशियन प्राइज फॉर फिक्शन’ की चयन सूची में शामिल हुई हैं। यह पुरस्कार वैश्विक साहित्यिक परिदृश्य को आकार देने वाली विविध आवाजों का सम्मान करता है।
अरेफा तहसीन की ‘विच इन द पीपल ट्री’, मृणालिनी हरचंदराय की ‘रेस्क्यूइंग अ रिवर ब्रिज’ और नेपाली-भारतीय लेखिका स्मृति रवींद्र की ‘वूमन हू क्लाइंब्ड ट्रीज’ के अलावा इस श्रेणी में संक्षिप्त सूची में शामिल तीन अन्य किताबों में नाइजीरियाई लेखक अयोबामी अदेबायो की ‘स्पेल ऑफ गुड थिंग्स’, पाकिस्तान की सफीना दानिश इलाही की “द आइडल स्टांस ऑफ द टिपलर पिजन” और श्रीलंकाई-अमेरिकी लेखक वी.वी. गणेशनाथन की “ब्रदरलेस नाइट्स” शामिल हैं।
आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक कथा जीवन का सूक्ष्म चित्रण प्रस्तुत करती है तथा विश्व के विभिन्न कोनों से मानवीय अनुभवों का जटिल ताना-बाना बुनती हैं।
‘एशियन रिव्यू’ के अनुसार, सात महीने तक चली व्यापक प्रक्रिया के बाद, अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पांच पुस्तक क्लबों द्वारा 13 समूह चर्चाएं आयोजित की गईं। इस वैश्विक भागीदारी के परिणामस्वरूप 10 पुस्तकों की विस्तारित सूची में से छह पुस्तकों को संक्षिप्त सूची में शामिल किया गया।
संक्षिप्त सूची में से तीन पुस्तकों को ‘द एशियन ट्रायो’ (एशियाई तिकड़ी) के लिए चुना जाएगा।
एशियाई तिकड़ी या सुपर-शार्ट लिस्ट की घोषणा 13 नवंबर को की जाएगी।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश