दिल्ली में दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का मारिजुआना जब्त

दिल्ली में दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये का मारिजुआना जब्त

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक करोड़ रुपये कीमत का 365 किलोग्राम मारिजुआना बरामद किया है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ओडिशा से दिल्ली आए एक ट्रक से पुलिस ने यह मादक पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ ट्रक में छुपा कर रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान दीपक (36) और सुनील मलिक उर्फ ​​काला (25) के तौर पर की गयी है और दोनों हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को रोहिणी में गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश