ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 08:26 PM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 08:26 PM IST

नोएडा (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र में चिपयाना रेलवे फाटक पर शुक्रवार सुबह रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला एवं तीन वर्षीय उसकी बेटी की मौत हो गयी।

थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सोनी सिंह (35) अपनी तीन वर्षीय बेटी राजनंदनी को लेकर चिपयाना फाटक के पास से गुजर रही थी।

उन्होंने कहा कि सोनी सिंह फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे पटरी पार करने लगी, इसी बीच ट्रेन आ गई तथा मां-बेटी उसकी चपेट में आ गई।

उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार