जयपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज गति कार के पलट जाने से उसमें सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी ।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान राशिदा और हाफिज के तौर पर की गयी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग गुजरात से देवबंद जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज पृथ्वी रंजन
रंजन