हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 28, 2021 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

शिमला, 28 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के एक अस्पताल में ब्लैक फंगस का इलाज करा रहे दो रोगियों की शुक्रवार को मौत हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि अस्पताल में उनका ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

राज ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति हमीरपुर का जबकि दूसरा व्यक्ति सोलन जिले के कसौली का निवासी था।

उन्होंने बताया कि हमीरपुर के निवासी को बृहस्पितवार को जबकि कसौली के रहने वाले व्यक्ति को 22 मई को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था और दोनों मधुमेह से पीड़ित थे। राज ने बताया कि ब्लैक फंगस से उनका मस्तिष्क प्रभावित हुआ था।

अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन