कर्नाटक के मैसुरु में बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत

कर्नाटक के मैसुरु में बस और ट्रक की टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 05:53 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 05:53 PM IST

मैसूरु (कर्नाटक), 10 अक्टूबर (भाषा) मैसूरु जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक और बस की टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मैसूरु-मदिकेरी मार्ग पर हुनसूर तालुक के जादगनकोप्पलु के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई।

हादसे में बस चालक शमशाद और उसके खलासी दिनेश की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, निजी बस मैसूरु की ओर जा रही थी जबकि सीमेंट के कट्टों से लदा ट्रक हुनसूर की ओर जा रहा था।

हादसे में मामूली रूप से घायल हुए 12 यात्री को इलाज के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा यासिर माधव

माधव