ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
Modified Date: August 11, 2024 / 12:46 am IST
Published Date: August 11, 2024 12:46 am IST

बालासोर (ओडिशा), 10 अगस्त (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सोरो थानाक्षेत्र के रैपिताम्बर गांव में जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे तब वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं परिवार के सदस्य पीड़ितों को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार तीन घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।

सोरो थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में