देहरादून, 15 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में लोखंडी के पास एक कार के शनिवार सुबह गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुंदेल रोड पर हुआ, जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसने बताया कि हादसे के समय वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस की मदद की।
पुलिस के अनुसार, एसडीआरएफ कर्मियों ने खाई में उतरकर दो घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भाषा
दीप्ति पारुल
पारुल