जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 8, 2024 / 01:16 PM IST,
    Updated On - September 8, 2024 / 01:16 PM IST

राजौरी/जम्मू, आठ सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नगरोटा में शनिवार को राजौरी-कोटरंका रोड पर छात्रों के एक समूह को ले जा रहा कार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण वह विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में कार सवार समीर अहमद (17) और मोटरसाइकिल सवार खुदा बख्श (19) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने समीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि खुदा बख्श ने शनिवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए चार छात्रों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा योगेश पारुल

पारुल