बाराबंकी (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) जिले के थाना टिकैतनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि फैक्टरी के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अंदर कुछ ऐसा हुआ जिससे विस्फोट हुआ।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मलबा हटाने और अंदर फंसे लोगों की तलाश का कार्य जारी है।
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
विजयवर्गीय ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान